रामनगर:मालधन में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बहुउद्देशीय शिविर लगाया. इस मौके पर ग्रामीणों ने पानी की किल्लत की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी. इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द ही सर्वे करवाकर पानी की कमी को दूर किए जाने का आश्वासन किया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर में कुल 86 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे, जिनमें से 40 समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. जबकि अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.