उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी की मुखानी पुलिस ने स्कूटी सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार - मुखानी थाना प्रभारी, सुशील कुमार

मुखानी पुलिस ने 6 जून को चोरी हुई स्कूटी को चोर समेत बरामद कर लिया है. दोनों चोर स्कूटी बेचने की फिराक में थे.

मुखानी पुलिस ने स्कूटी सहित दो चोरों को गिरफ्तार
मुखानी पुलिस ने स्कूटी सहित दो चोरों को गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2021, 1:52 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी पुलिस ने स्कूटी सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने 6 जून को ऊंचापुल से स्कूटी की चोरी की थी. मुखानी थाना प्रभारी, सुशील कुमार ने बताया कि बिठौरिया निवासी युगल किशोर पांडे ने थाने में तहरीर दी कि उनकी स्कूटी को अज्ञात चोरों ने 6 जून को संजय मॉल के सामने से चुरा लिया है.

पुलिस चेकिंग के दौरान देर रात दो युवकों को रोक कर जब स्कूटी के कागजात मांगे गए तो वो कागजात नहीं दिखा पाए.

पुछताछ में चोरों ने कबूला अपना जुर्म

पुछताछ में उन्होंने स्कूटी चोरी करने की बात कबूली. गिरफ्तार चोरोंं में से एक ने अपना नाम इंद्रपाल बताया है, जो मूल रूप से रामनगर का रहने वाला है. दूसरे चोर का नाम दान सिंह बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी कठघरिया पनियाली का रहने वाला है.

पढ़ें:10 जून को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं होगा कोई असर

दो धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि शातिर चोरों ने स्कूटी के दोनों नंबर प्लेट को खोलकर डिक्की में रख लिया था और वो उसे बेचने की फिराक में थे. दोनों चोरों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. वे कई बार जेल भी जा चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 379 और 411 तहत मामला दर्ज कर किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details