उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: देसी तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - case filed under Arms Act in haldwani

हल्द्वानी के मुखानी पुलिस ने एक आरोपी को देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

mukhani-police-arrested-an-accused
mukhani-police-arrested-an-accused

By

Published : Mar 3, 2021, 5:34 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान एक 315 बोर का देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

वहीं, मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान डाखानरोड पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की तो भागने लगा. पुलिस की टीम ने उसको भागते हुए धर दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम लाल सिंह है. वह मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांट का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंःरामनगर में पुलिस ने मोबाइल लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

साथ ही थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details