रामनगर:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 17 नए चेहरों को दर्जा प्राप्त मंत्री का प्रभार सौंपा है, जिसके तहत जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआडाबरा निवासी मुकेश कुमार को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया है.
अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष का रविवार को जसपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार से स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मुकेश कुमार ने त्रिवेंद्र सरकार का धन्यवाद किया.