उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुकेश बोरा ने उत्तराखंड डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रशासन का संभाला कार्यभार, बताई प्राथमिकता - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्होंने फेडरेशन को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई.

Mukesh Bora
मुकेश बोरा

By

Published : Jan 10, 2022, 4:08 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश बोरा को उत्तराखंड डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त किया है.सोमवार को उन्होंने यूसीडीएफ में प्रशासक पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने विधिवत अपने कार्य की शुरूआत की.

उत्तराखंड डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा ने कहा कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन के साथ-साथ उनको डेयरी फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त किया गया है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता प्रदेश के दूध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर काम करने की रहेंगी. इसके अलावा उत्तराखंड आंचल डेयरी की पहचान उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों तक पहुंचानी है, जिससे उत्तराखंड की श्वेत क्रांति की पहचान देश और दुनिया में पहचान हो सके.

पढ़ें-हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव

उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आंचल डेयरी के उत्पादन को बेहतर कैसे किया जाए, इसको लेकर है. इसके लिए वे सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. कई आंचल फैक्ट्रियां ऐसी हैं, जहां पर दूध का उत्पादन बढ़ गया है, लेकिन वहां पर प्लांट की कैपेसिटी कम है. वहां पर प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details