नैनीताल: नैनीताल के ऐतिहासिक राजभवन में प्रथम ज्यूरिस गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देश भर के 28 गोल्फरों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने टी ऑफ़ कर किया. नैनीताल राजभवन में पहली बार आयोजित हुई ज्यूरिस गवर्नर कप प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के तीन न्यायाधीश समेत 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.
नैनीताल ज्यूरिस गोल्फ कप प्रतियोगिता: पुरुषों में मृणाल भारती बने चैंपियन, महिलाओं में मधु शर्मा ने मारी बाजी - ज्यूरिस कप में मृणाल भारती विजेता
नैनीताल में प्रथम ज्यूरिस गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन नैनीताल के ऐतिहासिक राजभवन में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में देश भर से गोल्फरों ने प्रतिभाग किया. इसका शुभारंभ राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह द्वारा किया गया.
ये रहे विजेता: राजभवन में प्रथम बार आयोजित प्रतियोगिता को 4 वर्गों में आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न वर्गों में विजेता और उपविजेताओं को राज्यपाल गुरमीत सिंह के द्वारा पुरुस्कृत किया गया. ज्यूरिस कप में मृणाल भारती विजेता और राहुल कृष्णन उपविजेता रहे. महिला वर्ग में मधु शर्मा विजेता और जसरीन कौर उप विजेता रहे.
यह भी पढे़ं:मन की बात: 100वें एपिसोड को सुपर हिट बनाने की उत्तराखंड बीजेपी की तैयारी, सीएम समेत MP-MLA संभालेंगे मोर्चा
जजों में इन्होंने किया यादगार प्रदर्शन:बेस्ट स्कोरर अमोंगस्ट जज वर्ग में न्यायाधीश एन वाजरी विजेता और न्यायाधीश मनमोहन उपविजेता रहे. जबकि लोंगेस्ट ड्राइव वर्ग में राहुल कृष्णन विजेता और राकेश खन्ना उपविजेता रहे. आयोजन में विजेता और उपविजेता रहे प्रतिभागियों को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुरस्कृत किया.
इन्होंने की आयोजन में शिरकत: प्रतियोगिता के दौरान नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश रवींद्र मैठाणी, न्यायाधीश राकेश थपलियाल, न्यायाधीश पंकज पुरोहित, न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा समेत न्यायाधीश मनमोहन, न्यायाधीश नवीन चावला, न्यायाधीश एन वज़ीर समेत अन्य लोग मौजूद रहे. राज्यपाल के नैनीताल पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.
यह भी पढे़ं: मुक्तेश्वर के केंद्रीय विद्यालय पहुंचे सीएम धामी, बच्चों से की मुलाकात