उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः ETV भारत से बोले सांसद तीरथ सिंह रावत, जल्द मिलेगी KV की सौगात - Ramnagar Kendriya Vidyalaya

रामनगर दौरे पर आए पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है.

सांसद तीरथ सिंह रावत
सांसद तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 24, 2020, 7:41 PM IST

रामनगर:सांसद तीरथ सिंह रावत रामनगर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. जिसमें सांसद ने कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया. साथ ही रामनगर में केंद्रीय विद्यालय का सपना साकार करने की बात भी कही.

पौड़ी लोकसभा सीट के सांसद तीरथ सिंह रावत ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है. सरकार प्रवासियों को घर लाना चाहती है. कोरोना आपदा में प्रवासी घर नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे? ऐसे में जो साधनहीन हैं, उनके लिए गाड़ियां भी लगाई गई हैं, लेकिन जब तक संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी परमिशन नहीं देंगे तो प्रवासियों को कैसे ला सकते हैं. इसके लिए दोनों प्रदेशों के नोडल अधिकारियों की आपस में सहमति होनी चाहिए. जिसके बाद ही प्रवासियों को लाया जा सकता है.

पढ़ें-बुलंद हौंसलों के साथ काशीपुर के दो मासूम पूरे कर रहे रोजे, पेश की मिसाल

रामनगर के संयुक्त अस्पताल को बेस अस्पताल में तब्दील करने के बजाय निजी हाथों में सौंप दिया गया है, इस सवाल पर सासंद ने कहा कि कई अस्पतालों को निजी हाथों में पीपीपी मोड पर दिया गया है. किन कारणों से दिया गया है, इसे समीक्षा बैठक में उठाया जाएगा. वहीं, रामनगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर कहा कि यह सपना जरूर साकार होगा. इसके लिए भूमि ढूंढ़ने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details