हल्द्वानी: आगामी 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार फिर दो गुटों में बंटती हुई दिख रही है. इस बार मामला मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बयान आया था. उन्होंने पार्टी हाई कमान से गुजारिश की थी कि 2022 के लिए कांग्रेस को उत्तराखंड में अपना चेहरा घोषित करना चाहिए. इससे कांग्रेस को काफी फायदा मिलेगा. लेकिन नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इसका विरोध किया. वहीं अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने हरीश रावत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा घोषित नहीं होने से कांग्रेस को होगा भारी नुकसान. साथ ही उन्होंने हाई कमान से मांग की है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए.
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने गुरुवार को हल्द्वानी में इसी को लेकर एक प्रेस वार्ता की है. इस दौरान उन्होंने हाई कमान से मांग है कि वे 2022 के लिए हरीश रावत को सीएम का चेहरा घोषित करे. वैसे राष्ट्रीय हाई कमान जिस भी चेहरे घोषणा करेगा वो उन्हें स्वीकार होगा.
पढ़ें- हरदा पर प्रीतम गुट का पलटवार, कहा- दिल्ली से तय कर लाए सीएम का चेहरा