हल्द्वानीः नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. बैठक में सांसद अजय भट्ट ने जिले के सभी अधिकारियों को केंद्र की सभी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए. अजय भट्ट ने पहाड़ों में मोबाइल टावर और फाइबर नेटवर्क बिछाने पर हो रही लेटलतीफी पर भी बीएसएनएल के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई. वहीं, गैरसैंण को कमिश्नरी बनाये जाने पर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार ने सोच समझकर लिया है.
ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में 'स्त्री वरदान' के तहत महिलाओं का होगा मुफ्त इलाज
सांसद भट्ट ने केंद्र सरकार की संचालित 2 दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सांसद भट्ट ने बताया कि कोरोना के दौर में केंद्र की रुकी हुई विकास योजनाओं को इस वित्तीय वर्ष में तेजी दिखाते हुए पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित कई अन्य योजनाओं में तेजी से काम हो रहा है. जिन योजनाओं को गति नहीं मिल पा रही है उन पर अधिकारियों को तत्काल तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं.