उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अनिल बलूनी ने धनगढ़ी नाले का किया निरीक्षण, पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश - धनगढ़ी पर पुल निर्माण

राजसभा सांसद अनिल बलूनी ने धनगढ़ी और पनौद नाले पर बन रहे पुल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अगले साल यानी 2022 तक पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

nil baluni
अनिल बलूनी

By

Published : Jun 16, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:58 PM IST

रामनगरःराज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने धनगढ़ी और पनौद नालों में बन रहे पुलों का निरीक्षण किया. साथ ही पुलों की प्रगति रिपोर्ट भी जानी. इस दौरान उन्होंने पुलों के कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. जिस पर इंजीनियरों ने उन्हें जून 2022 तक पुलों का निर्माण पूरा करने का भरोसा दिया.

सांसद अनिल बलूनी ने धनगढ़ी नाले का किया निरीक्षण.

राजसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि रामनगर के निकट धनगढ़ी और पनौद नाले का निर्माण कार्य अगले साल 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. उनके निरीक्षण के दौरान उनके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सांसद बलूनी ने कहा कि अगली बरसात से पहले यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा. ऐसे में जनता को बरसात के मलबे के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ेंःसांसद अनिल बलूनी और अजय भट्ट ने किया HMT फैक्ट्री का निरीक्षण

बता दें कि यह प्रोजेक्ट सांसद अनिल बलूनी की प्राथमिकताओं में से एक है. सांसद अनिल बलूनी के विशेष अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल को स्वीकृत किया था. धनगढ़ी और पनौद दोनों नालों के कारण हर साल कई हादसे होते थे, जिसमें वाहन और लोग बरसात में बह भी जाते थे.

प्रस्तावित पुल की कुल लागत 14 करोड़ है. जिसमें धनगढ़ी पुल 150 मीटर लंबा होगा. इस पर सात करोड़ 65 लाख की लागत आएगी. पनौद नाले पर बनने वाले पुल की लंबाई 90 मीटर है. यह 6 करोड़ 65 लाख की लागत से बनेगा. इस बीच पूर्व में कॉर्बेट प्रशासन ने पुल के निर्माण पर रोक लगा दी थी, हाल ही में पुल का निर्माण दोबारा शुरू किया गया.

सांसद अनिल बलूनी ने निरीक्षण के बाद कहा कि इस पुल की महत्वत्ता को देखते हुए इसका शीघ्र निर्माण आवश्यक है. ताकि आम जनता को आवाजाही में सुविधा मिल सके. गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण पुल है, जो कि बरसात में अवरुद्ध हो कर समस्या बना रहता था.

Last Updated : Jun 16, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details