हल्द्वानीः त्रिवेंद्र सरकार में बनाए गए करीब 115 दायित्व धारियों की तीरथ सरकार ने एक झटके में छुट्टी कर दी. जिसके बाद अब पद मुक्त हुए दायित्व धारियों में असंतोष की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आगामी 2022 विधासभा चुनाव भी नजदीक है, ऐसे में बीजेपी को कोई बड़ा नुकसान न हो, इसे लेकर पार्टी के बड़े नेता अभी से सरकार के बचाव में उतर रहे हैं. सांसद अजय भट्ट ने भी दायित्व धारियों का बचाव करते हुए कहा कि ये संगठन का आंतरिक मामला है.
सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि मुख्यमंत्री को पूरा अधिकार है कि वह सरकार को कैसे चलाएंगे और यह संगठन का आपसी मामला है. किसको दायित्व देना है और किसको नहीं देना है, यह मुख्यमंत्री को निर्णय लेना है. उन्होंने कहा कि पार्टी किस को दायित्व दे, किस को दायित्व नहीं दे, यह पार्टी का अपना आंतरिक मामला है. बीजेपी कार्यकर्ता को जो भी पद दिया जाता है. उसे वो बखूबी से निभाता है. उन्होंने कहा कि हटाए गए दायित्व धारियों में कोई असंतोष नहीं है.
ये भी पढ़ेंःचुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने