हल्द्वानी: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट-2021 पेश किया. आम बजट को जहां कांग्रेस ने नेताओं को निराशाजनक बताया है तो वहीं बीजेपी नेताओं ने इस बजट की काफी तारीफ की है. नैनीताल-उधम सिंह नगर सीटे से बीजेपी सांसद ने केंद्रीय बजट पर वित्त मंत्री सीतारमण और पीएम मोदी को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि इस बजट में सबका रखा गया है. उन्होंने आम बजट को देश के चहुमुखी विकास के लिए बेहद अहम बताया है. उनके मुताबिक ये बजट गरीब किसान के कल्याण और व्यापार के उत्थान सहित देश की प्रगति के लिए लाया गया है. जिस तरह बजट में समाज के हर वर्ग को समाहित कर देश के विकास के प्रति केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का विजन है, उसी तरह केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा इस बजट को आम, गरीब, किसान और मजदूर के हित के लिए बनाया गया है. जिसके परिणाम आने वाले समय में सुखद देखने को मिलेंगे.