उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आम बजट पर सांसद अजय भट्ट की प्रतिक्रिया, कहा- देश के चहुंमुखी विकास के लिए यह बजट अहम

आम बजट 2021 पर सभी नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है, जहां एक तरफ कांग्रेस बजट की कमियां गिना रहे हैं तो वहीं बीजेपी के नेता इसकी खूबियां बताने में लगे हुए हैं.

सांसद अजय भट्ट
सांसद अजय भट्ट

By

Published : Feb 1, 2021, 10:06 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट-2021 पेश किया. आम बजट को जहां कांग्रेस ने नेताओं को निराशाजनक बताया है तो वहीं बीजेपी नेताओं ने इस बजट की काफी तारीफ की है. नैनीताल-उधम सिंह नगर सीटे से बीजेपी सांसद ने केंद्रीय बजट पर वित्त मंत्री सीतारमण और पीएम मोदी को बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि इस बजट में सबका रखा गया है. उन्होंने आम बजट को देश के चहुमुखी विकास के लिए बेहद अहम बताया है. उनके मुताबिक ये बजट गरीब किसान के कल्याण और व्यापार के उत्थान सहित देश की प्रगति के लिए लाया गया है. जिस तरह बजट में समाज के हर वर्ग को समाहित कर देश के विकास के प्रति केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का विजन है, उसी तरह केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा इस बजट को आम, गरीब, किसान और मजदूर के हित के लिए बनाया गया है. जिसके परिणाम आने वाले समय में सुखद देखने को मिलेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड: 15वें वित्त आयोग से 89,845 करोड़ रुपये की संस्तुति, विकास योजनाओं को लगेंगे पंख

सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि इस बजट में देश के आम नागरिक के साथ-साथ किसान से लेकर जवान तक का ध्यान रखा गया है. कोविड-19 के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमराने बाद भी वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ का बजट रखा गया है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी अलग से बजट रखा गया है. दिल्ली से देहरादून के बीच कॉरिडोर की स्वीकृति इस बजट में मिली है. इसके अलावा हरिद्वार महाकुंभ के लिए भी इस बजट में विशेष ख्याल रखा गया है. 2021 का बजट सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details