उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की पारंपरिक खेती को लेकर अजय भट्ट ने सदन में उठाए सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब - लोकसभा सासंद अजय भट्ट न्यूज

सांसद अजय भट्ट ने सदन में उत्तराखंड को लेकर जैविक खेती से जुड़े हुए कुछ सवाल किए थे. जिसके बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने जानकारी दी.

MP Ajay Bhatt
सांसद अजय भट्ट

By

Published : Mar 24, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:46 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पारंपरिक खेती को लेकर नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में पहाड़ के पारंपरिक फसलों के बीज के रखरखाव के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री से सवाल उठाया. सांसद अजय भट्ट ने पहली बार सदन में पहाड़ के मंडुवा और गहथ सहित अन्य पारंपरिक खेती का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि आखिर उनके रखरखाव के लिए क्या किया जा रहा है?

सांसद अजय भट्ट ने सदन में कृषि मंत्री से सवाल पूछा कि वे जानना चाहते हैं कि उत्तराखंड समेत सभी पर्वतीय राज्यों के परंपरागत खेती लंबे समय से वहां के लोग करते आ रहे हैं. जिसमें जौ, मंडुवा, घीनोरा, राई और गहथ के साथ ब्रह्म कमल, अश्वगंधा, जटामांसी, काली हल्दी, कीड़ा जड़ी और तुलसी जैसे कई मेडिसिनल प्लांट होते हैं. सरकार ने उत्तराखंड समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की जलवायु को ध्यान में रखते हुए वहां की परंपरागत खेती को देखते हुए उन्नत किस्म के बीज बनाने हेतु कोई विचार किया है क्या?

अजय भट्ट ने सदन में उठाए सवाल

पढ़ें-अजय भट्ट ने लोकसभा में की मांग, हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज

जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पौधों की किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण 1806 किस्म के स्वदेशी व स्थानीय फसलों का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही केंद्र सरकार ने देश के किसी भी कोने में कोई भी किसान अपने द्वारा उन्नत की हुई बीज को संरक्षित करना चाहता है तो प्राधिकरण के तहत उसे यह सुविधा दी गई है.

इसके बाद सांसद अजय भट्ट ने जैविक खेती को लेकर केंद्रीय मंत्री से प्रश्न किया कि अन्य राज्यों की तरह क्या उत्तराखंड में भी जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र खोलने पर विचार कर रही है? जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने जवाब देते हुए बताया गया कि उत्तराखंड सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्र जहां जैविक खेती होती है. उसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के साथ मिलकर केंद्रीय योजनाओं में जैविक खेती को ज्यादा से ज्यादा करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि सांसद अजय भट्ट लगातार उत्तराखंड की आवाज बनकर सदन में राज्य की प्रबल समस्याओं को उठाते आ रहे हैं. इसी के तहत पहाड़ी उत्पादों के बढ़ावा और उन्हें पहचान दिलाने के लिए सदन में आज उनके द्वारा सवाल उठाया था.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details