हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिसको देखते हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. नैनीताल सांसद ने मोटाहल्दु, मोतीनगर और गौलापार स्थित बागजाला कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सांसद अजय भट्ट ने भर्ती संक्रमित मरीजों के लिए सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पेयजल भोजन और दवाइयों सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्थाओं को तुरंत दुरस्त करने का आवश्यक कदम उठाने को भी कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी इतना भयावह रूप ले लेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था. एक साथ इतने व्यापक पैमाने पर लोगों के संक्रमण के चपेट में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन संक्रमित मरीजों को बेहतर व्यवस्था देने में सफल रहा है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा.