हल्द्वानीःनैनीताल सांसद अजय भट्ट ने रामपुर रोड पर स्थित एक धर्मशाला में संचालित हो रही मोदी रसोई का निरीक्षण किया. उन्होंने खाने की गुणवत्ता भी जांची. अजय भट्ट ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया.
सांसद अजय भट्ट ने मोदी किचन का जायजा लिया. बता दें कि, रामपुर रोड पर स्थित हिंदू धर्मशाला में बीते एक महीने से मोदी रसोई संचालित की जा रही है. बीजेपी संगठन के लोग खाना बनाने के बाद पैकिंग कर शहर के हर गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकोविड-19 टेस्ट के लिए दून मेडिकल कॉलेज को ICMR से मिली मंजूरी, अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि संगठन का मकसद है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और हर जरूरतमंद व्यक्ति को खाना मिल सके. इसके लिए मोदी रसोई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि खाना पूरी साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बनाया जा रहा है. यहां से मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के लिए भी खाना भेजा जाता है.