नैनीताल में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान नैनीताल: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज नैनीताल के दौरे पर रहे. इस दौरान अजय भट्ट ने भाजपा के जनसंपर्क अभियान के नैनीताल में वरिष्ठ प्रबुद्ध व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के घर जाकर उनके विशिष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया. साथ ही त्रिवेंद्र की 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर भी अजय भट्ट ने विपक्ष को घेरा. अजय भट्ट ने कहा कांग्रेस बात का बतंगड़ बना रही है.
नैनीताल पहुंचे अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश भर में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत नैनीताल में ओलंपिक खिलाड़ी राजेंद्र रावत,पद्मश्री अनूप शाह,पूर्व जूनियर इंडिया हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके नरेंद्र सिंह बिष्ट और ललित साह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के तहत नैनीताल व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों के लोगों से संपर्क कर के केंद्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई.
पढे़ं-त्रिवेंद्र ने गोडसे को बताया देशभक्त, हरदा बोले- TSR ने क्रांतिकारियों का किया अपमान, BJP मांफी मांगे
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से तैयार है. अजय भट्ट ने कहा इस बार के चुनाव में 2019 के चुनावों से भी अधिक सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोडसे को लेकर जो भी बात कही है वो प्रमाणों के आधार पर होगी. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुये कहा जो लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं वो केस का अध्ययन कर लें.
पढे़ं-त्रिवेंद्र रावत पर भड़के यशपाल आर्य और करन माहरा, बोले- गांधी के हत्यारे के समर्थक बर्दाश्त नहीं
बता दें उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. कांग्रेस ने रावत की टिप्पणी को न केवल राष्ट्रपिता का अपमान बताया बल्कि इसको देश का भी अपमान बताया है. इसी मुद्दे को लेकर राज्य में सियासी जंग छिड़ी हुई है.