हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई. सांसद खेल प्रतियोगिता के मद्देनजर इस खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है. हाफ मैराथन के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में मंडल स्तर पर इस प्रतियोगिता की शुरुआत करनी है. लिहाजा, उधम सिंह नगर में बाजपुर और नैनीताल जिले में आज हल्द्वानी से इसकी शुरुआत हुई है.
Sansad Khel Competition: हल्द्वानी में अजय भट्ट ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, जीतने वाले खेलेंगे नेशनल
सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल स्तर के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए 'सांसद खेल प्रतियोगिता' शुरू की है. इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयन करेगी.
अजय भट्ट ने कहा कि छोटे से मंडल स्तर के प्रतिभाशाली युवा खेलकूद प्रतियोगिताओं से राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकेंगे. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री ने यह संकल्प लिया है. इसीलिए नैनीताल जिले में ही मंडल स्तर से प्रतियोगिताएं शुरू होते हुए राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिताएं होंगी. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) प्रतिभावान छात्रों का सलेक्शन करेगी.
ये भी पढ़ें-Maa Dhari Devi Murti: मूल स्थान पर शिफ्ट हुई धारी देवी की मूर्ति, 25 क्विंटल फूलों से सजा मां का दरबार
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के लिए खेल के प्रति समर्पित हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि भारत का युवा खेल की दिशा में भी अब आगे आ रहा है. यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकेंगे. अजय भट्ट ने कहा कि खेलों का उद्देश्य सिर्फ मेडल प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर, मस्तिष्क एवं स्वस्थ जीवन के निर्माण में भी अहम होता है. अच्छी बात यह है कि प्रदेश में खेल प्रतियोगिताओं में बालिकाओं की हिस्सेदारी बालकों के बराबर है.