उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट ने कोरोना को दी मात, दिल्ली एम्स से हुए डिस्चार्ज

बीती 16 दिसंबर को सांसद अजय भट्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी. इसीलिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार चार जनवरी को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सांसद अजय भट्ट
सांसद अजय भट्ट

By

Published : Jan 4, 2021, 7:41 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कोरोना को मात दे दी है. सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सांसद भट्ट का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. सोमवार को उन्हें दिल्ली एम्म से छुट्टी मिल गई है. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

बता दें कि बीती 16 दिसंबर को सांसद भट्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी. इसीलिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार चार जनवरी को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई. अभी वे दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर आराम कर रहे हैं.

पढ़ें-कुंभ पर न पड़े न्यू स्ट्रेन का असर, सरकार ने केंद्र से मांगी अतिरिक्त वैक्सीन

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों की प्रार्थना और आशीर्वाद से वे स्वस्थ होकर लौटे हैं. जिन्होंने उनके लिए दुआएं कीं उनका वो दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और वहां के सभी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ समेत वहां से सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details