उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM तीरथ के बचाव में आए अजय भट्ट, कहा- कभी-कभी फिसल जाती है जुबान - सांसद अजय भट्ट ने तीरथ के कुंभ के बयान का बचाव

सांसद अजय भट्ट ने लगातार बयानों से विवादों में आने वाले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है, इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सीएम को निहायत शरीफ और नेक दिल इंसान बताया है.

mp ajay bhatt
सांसद अजय भट्ट

By

Published : Apr 8, 2021, 7:34 AM IST

हल्द्वानीः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बनारस में भी कुंभ होता है बयान पर जहां उनकी किरकिरी हो रही है तो वहीं, सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री का बचाव किया है. अजय भट्ट ने कहा कि कभी-कभी इंसान की जुबान फिसल जाती है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत निहायत ही शरीफ और नेक दिल, डाउन टू अर्थ इंसान हैं. हर काम को वो पूरी तन्मयता के साथ करते हैं.

सांसद अजय भट्ट ने सीएम तीरथ के बयान का बचाव किया.

गौर हो कि बीते दिनों हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बनारस में महाकुंभ होने की बात कह दी थी. जबकि, महाकुंभ मेला मुख्य रूप से चार स्थानों पर लगता है. इनमें हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और इलाहाबाद शामिल हैं. वहीं, इस बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलरों के निशाने पर आ गए. ट्रोलर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, सांसद अजय भट्ट ने उनका बचाव किया है.

ये भी पढ़ेंःCM तीरथ की फिर फिसली जुबान, अब बोले- बनारस में भी होता है महाकुंभ

तीरथ सिंह रावत जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते आ रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी की भगवान राम और श्री कृष्ण से तुलना कर दी थी. उसके बाद उन्होंने फटी जींस पर बयान दिया था. जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इतना ही नहीं उन्होंने भारत देश को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम तक बोल डाला था. अब बनारस में महाकुंभ होने की बात कह दी.

ये भी पढ़ेंःफटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

सांसद अजय भट्ट ने वनाग्नि को लेकर की बैठक
हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट ने वनाग्नि को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने अधिकारियों से दावानल में हुए नुकसान का फीड बैक भी लिया. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अधिकारी जंगलों में लगी आग पर कड़ी नजर रखें और 24 घंटे अलर्ट पर रहें. उन्होंने कहा कि दावानल के लिहाज से बजट की कमी आगे नहीं आएगी.

ये भी पढ़ेंःCM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- 2 नहीं 20 बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन!

बैरंग लौटा वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर
बता दें कि कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए आया एमआई 17 हेलीकॉप्टर वापस हो गया है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलीकॉप्टर 2 दिन इंतजार करता रहा, लेकिन धुंध की वजह से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में सफलता नहीं मिल सकी, जिसके चलते अब विभाग मैनुअल तरीके से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, यदि जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर को दोबारा बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details