हल्द्वानीः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बनारस में भी कुंभ होता है बयान पर जहां उनकी किरकिरी हो रही है तो वहीं, सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री का बचाव किया है. अजय भट्ट ने कहा कि कभी-कभी इंसान की जुबान फिसल जाती है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत निहायत ही शरीफ और नेक दिल, डाउन टू अर्थ इंसान हैं. हर काम को वो पूरी तन्मयता के साथ करते हैं.
गौर हो कि बीते दिनों हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बनारस में महाकुंभ होने की बात कह दी थी. जबकि, महाकुंभ मेला मुख्य रूप से चार स्थानों पर लगता है. इनमें हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और इलाहाबाद शामिल हैं. वहीं, इस बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलरों के निशाने पर आ गए. ट्रोलर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, सांसद अजय भट्ट ने उनका बचाव किया है.
ये भी पढ़ेंःCM तीरथ की फिर फिसली जुबान, अब बोले- बनारस में भी होता है महाकुंभ
तीरथ सिंह रावत जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते आ रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी की भगवान राम और श्री कृष्ण से तुलना कर दी थी. उसके बाद उन्होंने फटी जींस पर बयान दिया था. जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इतना ही नहीं उन्होंने भारत देश को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम तक बोल डाला था. अब बनारस में महाकुंभ होने की बात कह दी.