हल्द्वानी: पंजाबी जन कल्याण समिति ने हल्द्वानी में लोहड़ी उत्सव का भव्य आयोजन किया. उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ढोल पर जमकर थिरके और पंजाबी समुदाय के लोगों के साथ भगड़ा भी किया.
पंजाबी ढोल बजते ही थिरकने लगे सांसद अजय भट्ट, क्या देखा है ऐसा भांगड़ा - हल्द्वानी न्यूज
लोहड़ी उत्सव में स्थानीय कलाकारों और बाहर से आए कलाकारों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गईं. जिसे देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचे हुए थे.
सांसद अजय भट्ट
इस दौरान सांसद भट्ट ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी. इस दौरान लोगों के कहने पर सांसद भट्ट भी डांस किया. लोहड़ी उत्सव में स्थानीय कलाकारों और बाहर से आए कलाकारों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियां भी पेश की गई. जिसे देखने के लिए लोगों भारी संख्या में पहुंचे हुए थे.