उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली के रंग में रंगे दिखे सांसद अजय भट्ट, कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके - कुमाऊंनी गीत

हल्द्वानी में होली मिलन समारोह में शामिल हुए सासंद अजय भट्ट होली के रंग में रंगे नजर आए. वहीं, अजय भट्ट कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और झोड़ा चाचरी नृत्य भी किया. इस दौरान सांसद ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.

haldwani
सांसद अजय भट्ट

By

Published : Mar 7, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 6:20 PM IST

हल्द्वानी: होली का त्योहार नजदीक आते ही पूरा प्रदेश होली के रंग में डूबा नजर आ रहा है. होली के रंग में क्या आम और क्या खास सभी एक रंग में रंगा नजर आता है. कुछ ऐसा ही नजारा हल्द्वानी के होली मिलन समारोह में देखने को मिला. जिसमें नैनीताल बीजेपी सांसद अजय भट्ट जमकर होली खेली और पारंपरिक गीतों पर थिरकते नजर आएं.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां पत्रकार संगठन के होली मिलन समारोह में शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और होली के इस त्योहार को खुशियां और उल्लास के साथ मनाने के संदेश दिया. इस तरह अजय भट्ट कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और झोड़ा चाचरी नृत्य भी किया.

सांसद अजय भट्ट

ये भी पढ़े:देखिए उत्तराखंड की पहचान कुमाउंनी होली के खास रंग

सांसद अजय भट्ट ने होली के मौके पर पत्रकार साथियों को बधाई देते हुए पूरे प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि होली के इस त्योहार को सभी को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और रंगों के इस त्योहार को भाईचारे के रंग में रंग जाना चाहिए. इस मौके पर अजय भट्ट कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और झोड़ा चाचरी नृत्य भी किया. साथ ही उन्होंने लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Mar 7, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details