हल्द्वानी: होली का त्योहार नजदीक आते ही पूरा प्रदेश होली के रंग में डूबा नजर आ रहा है. होली के रंग में क्या आम और क्या खास सभी एक रंग में रंगा नजर आता है. कुछ ऐसा ही नजारा हल्द्वानी के होली मिलन समारोह में देखने को मिला. जिसमें नैनीताल बीजेपी सांसद अजय भट्ट जमकर होली खेली और पारंपरिक गीतों पर थिरकते नजर आएं.
नैनीताल सांसद अजय भट्ट शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां पत्रकार संगठन के होली मिलन समारोह में शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और होली के इस त्योहार को खुशियां और उल्लास के साथ मनाने के संदेश दिया. इस तरह अजय भट्ट कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और झोड़ा चाचरी नृत्य भी किया.