उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 अप्रैल से नैनीताल में शुरू होगी माउंटेन बाइकिंग रैली, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - Cycling track

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग 9 अप्रैल से नैनीताल में माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. जो उत्तराखंड के कई जिलों से होती हुई 17 अप्रैल को देहरादून पहुंचेगी.

Nainital
9अप्रैल को नैनीताल में शुरू होगी एमटीबी रैली

By

Published : Mar 14, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 7:24 PM IST

नैनीताल: पर्यटन विभाग के तत्वाधान में 9 अप्रैल को हिमालयन एमटीबी साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के साथ-साथ कई अन्य विदेशी साइकिलिस्ट भी प्रतिभाग करेंगे. प्रदेश में माउंटेन बाइकिंग को बढ़ावा देने और नए साइकिलिंग ट्रैक खोजने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के द्वारा इस तरह का आयोजन किया जा रहा हैं. ताकि लोगों में साइकिलिंग के प्रति रुझान बढ़े और उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर साइकिलिंग के क्षेत्र में पहचान मिले.

9अप्रैल को नैनीताल में शुरू होगी एमटीबी रैली

बता दें कि 8 अप्रैल को नैनीताल के साइकिलिंग रूट पर ट्रायल होगा, जिसके बाद सभी साइकिलिस्ट 9 अप्रैल से अपनी 884 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना होंगे. जो 9वें दिन यानी 17 अप्रैल को देहरादून में खत्म होगी. जहां पर मुख्यमंत्री विजय प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करेंगे.

पढ़े:उत्तराखंडः 16वें नेशनल माउंटेन बाइक प्रतियोगिता में भाई-बहन ने रचा इतिहास

इस बाइकिंग प्रतियोगिता में देशभर के साइकिलिस्ट के साथ-साथ यूएसए, कनाडा, मंगोलिया, श्रीलंका, नेपाल समेत कई अन्य देशों के साइकिलिस्ट भी प्रतिभाग करेंगे. नैनीताल से शुरू होने वाली इस साइकिलिंग रैली के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, 9 अप्रैल को नैनीताल से शुरू हुई यह साइकिल रैली 17 अप्रैल को देहरादून में खत्म होगी.

Last Updated : Mar 14, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details