नैनीताल: पर्यटन विभाग के तत्वाधान में 9 अप्रैल को हिमालयन एमटीबी साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के साथ-साथ कई अन्य विदेशी साइकिलिस्ट भी प्रतिभाग करेंगे. प्रदेश में माउंटेन बाइकिंग को बढ़ावा देने और नए साइकिलिंग ट्रैक खोजने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के द्वारा इस तरह का आयोजन किया जा रहा हैं. ताकि लोगों में साइकिलिंग के प्रति रुझान बढ़े और उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर साइकिलिंग के क्षेत्र में पहचान मिले.
बता दें कि 8 अप्रैल को नैनीताल के साइकिलिंग रूट पर ट्रायल होगा, जिसके बाद सभी साइकिलिस्ट 9 अप्रैल से अपनी 884 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना होंगे. जो 9वें दिन यानी 17 अप्रैल को देहरादून में खत्म होगी. जहां पर मुख्यमंत्री विजय प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करेंगे.