देहरादून: डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का पहला दिन कई मायने में बेहद खास रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ-साथ 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग की है. निवेश के महाकुंभ का आगाज होने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत रियल एस्टेट सेक्टोरल सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू भी किए गए.
रियल एस्टेट में 20,000 करोड़ रुपए के हुए MOU: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि करीब 20,000 करोड़ रुपए के एमओयू रियल एस्टेट के क्षेत्र में हुए हैं. लिहाजा अभी समिट का दूसरा दिन बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा. कुल मिलाकर इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से करीब 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हो चुके हैं. जिसके सापेक्ष करीब 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतरा गया है. उन्होंने कहा कि यह ग्राउंडिंग का आंकड़ा आगे और अधिक बढ़ेगा, क्योंकि इन्वेस्टर्स समिट के लिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी तमाम जगहों पर जाकर निवेशकों से बातचीत कर एमओयू साइन कराए गए हैं.