हल्द्वानी/खटीमा: नैनीताल जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टर्स फॉर यू नाम के एक एनजीओ से एमओयू किया है. जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक जिले के 99 फीसदी कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इन मरीजों की प्रॉपर मॉनिटरिंग और सुपर विजन के लिए डॉक्टर्स फॉर यू एनजीओ की 14 टीमें हल्द्वानी शहर के 20 किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर कोविड मरीजों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करेगी.
जिलाधिकारी के मुताबिक जितने भी कोविड मरीज होम आइसोलेशन में होंगे उनको यह टीम मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी. इस पूरी प्रक्रिया का वॉर रूम हल्द्वानी डीएम कैंप कार्यालय में बनाया जाएगा.
नैनीताल में कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग करेगा डॉक्टर्स फॉर यू एनजीओ पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा, भाजपा ने मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
नैनीताल जिले में काफी संख्या में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उसी को देखते हुए एमओयू साइन किया गया है. इसके जरिये आम जनमानस को सुविधा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी का कहना है यह सभी टीमें हल्द्वानी के आसपास की एरिया को 20 किलोमीटर के दायरे में होम आइसोलेशन मरीजों को देखभाल करेंगी.
पढ़ें--उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2682 संक्रमित, एक्टिव केस 17 हजार के पार
खटीमा में काटे गये चालान:प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन ने शहर में मास्क ना पहनने वाले और कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस ने मास्क न पहनने और अतिक्रमण करने वालों के चालान काटे. साथ ही जिन दुकानदारों ने दुकानों के आगे पटरी पर सामान रखकर अतिक्रमण किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई.