हल्द्वानी: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और बेल्जियम की कोलिब्री फाउंडेशन के बीच कृषि के क्षेत्र में एमओयू साइन हुआ है. उत्तराखंड से लगातार हो रहे पलायन और धीरे-धीरे खत्म हो रही कृषि को बचाने और उत्तराखंड के युवाओं को अधिक से अधिक कृषि के क्षेत्र में जोड़ने के लिए पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और स्किल टू स्केल के तहत बेल्जियम की कोलिब्री फाउंडेशन द्वारा पोषित पार्टनर इन प्रोस्पेरिटी संस्था के बीच एमओयू हुआ है.
जिससे उत्तराखंड के युवाओं को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकी से जोड़ा जा सके. एमओयू के तहत पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय संस्था के साथ मिलकर पहाड़ों पर कृषि के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने और नई तकनीक के माध्यम से उनको रोजगार परक कृषि व्यवसाय कराएगा, जिससे कि पहाड़ से पलायन के साथ-साथ यहां के युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.
संस्था के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नरेश चौहान ने बताया कि कोलिब्री फाउंडेशन द्वारा पोषित पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी की एक महत्वकांक्षी परियोजना है, जो पहाड़ के युवाओं को कृषि संबंधित सार्थक रोजगार परक कृषि कार्य उपलब्ध कराता है. जिससे कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकें, जिनको उद्यमी बनने में संस्था द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा.