हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दो बच्चों की मां को प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि अपने से 10 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी. साथ ही अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. इतना ही नहीं दो बच्चों की मां युवक से शादी करने के लिए उसका हाथ पकड़ कर थाने भी ले आई. वहीं, पुलिस ने महिला के पति और आशिक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया है. जबकि, महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, लालकुआं के वीआईपी गेट वर्मा कॉलोनी में रहने वाले लेखपाल की 32 वर्षीय पत्नी का पास के ही रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उनका प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें तक खा लीं. बताया जा रहा है कि महिला की बड़ी बेटी 8 साल और छोटा बेटा 7 साल का है.
ये भी पढ़ेंःप्यार चढ़ा परवान तो दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, तलाश में जुटी पुलिस