हल्द्वानी: नशे के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसओजी और राजपुरा पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर राजपुरा के वॉर्ड नंबर-13 में एक घर में छापेमारी करते हुए 26 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपए के साथ मां-बेटी को गिरफ्तार किया है.
हल्द्वानी में स्मैक तस्करी में शामिल मां-बेटी गिरफ्तार - Mother-daughter arrested in smack smuggling case in Haldwani
हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 ग्राम स्मैक और 50 हजार नकदी के साथ मां बेटी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने स्मैक बेचते हुए मौके से 28 वर्षीय पूजा और उसकी मां माया देवी को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि लंबे समय से इन महिलाओं के घर से स्मैक के काले कारोबार की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:24 घंटे में कोरोना के 8390 नए मामले, 118 मरीजों ने हारी जंग, 4771 लोग हुए स्वस्थ
पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि स्मैक को उधम सिंह नगर किच्छा से सलीम नामक युवक से लाकर यहां पर स्मैक बेचने का काम करती थीं. बताया जा रहा है कि महिला का पति भी स्मैक तस्करी के मामले में इन दिनों जेल में बंद है.