उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सर्प मित्र गुलजार खां का कारनामा, सबसे जहरीले सांप को किया रेस्क्यू - हल्द्वानी वन विभाग

हल्द्वानी में भारत के सबसे जहरीले सांप रसेल वाइपर को रेस्क्यू किया गया है. वन विभाग ने सर्प मित्र गुलजार खान के सहयोग से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.

Haldwani Hindi News
हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jan 1, 2021, 10:46 PM IST

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के बाराकोली रेंज के सिसई खेड़ा गांव में भारत का सबसे जहरीला रसेल वाइपर प्रजाति के सांप को सर्पमित्र गुलजार खां ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है. बताया जा रहा है कि जहरीला सांप सिसई खेड़ा निवासी सुखी सिंह के मकान में घुस गया था, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर वन विभाग ने सर्प मित्र गुलजार खान के सहयोग से सांप को पकड़ा है.

भारत का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर.

बताया जा रहा है कि रसेल वाइपर भारत के सबसे खतरनाक सांपों में एक माना जाता है. कहा जाता है कि रसेल वाइपर सांप अगर डस दे दो जहर खून को तुरंत जमा देता है. अगर इसके काटने से व्यक्ति बच भी गया तो, वह अंग काटना पड़ता है. रसेल वाइपर प्रजाति के सांप अंडे नहीं देते, बल्कि ये सीधे ही बच्चों को जन्म देते हैं.

पढ़ें- हरिद्वार: कुंभ मेले को 'ग्रीन कुंभ' बनाने में जुटा मेला प्रशासन, 'स्वर्ग' सा बनेगा हरि का द्वार

बताया जा रहा है कि रसेल वाइपर सांप अन्य सांपों की तरह अंडे नहीं देता है, बल्कि एक बार में 20 से 25 बच्चों को पैदा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details