उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आर्मी की महिला यूनिट होगी स्थापित, उत्तराखंड में असीम संभावनाएं' - BJP Jan Ashirwad Yatra

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अजय भट्ट का काफिला काशीपुर, रुद्रपुर, लालकुआं, हल्दुचौड़ होते हुए हल्द्वानी पहुंचा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब देश में महिला बटालियन की भी स्थापना करने पर विचार कर रही है.

mos ajay bhatt
आर्मी की महिला यूनिट होगी स्थापित

By

Published : Aug 18, 2021, 8:45 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला हल्द्वानी पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब देश में महिला बटालियन की भी स्थापना करने पर विचार कर रही है. जिससे महिलाओं को सम्मान मिलेगा.

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अजय भट्ट का काफिला काशीपुर, रुद्रपुर, लालकुआं, हल्दुचौड़ होते हुए हल्द्वानी पहुंचा. अजय भट्ट ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के तहत उनको मिल रहा यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान है. प्रधानमंत्री ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, वह उनके संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. क्योंकि उन्हीं की बदौलत वह चुनकर देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का जसपुर में जोरदार स्वागत, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

अजय भट्ट ने कहा कि रक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड में असीम संभावनाएं हैं. वह केंद्र सरकार से मिलकर राज्य में काफी योजनाओं को संचालित करने का काम करेंगे. साथ ही पूर्व सैनिकों का आभार जताते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय से संबंधित पूर्व सैनिकों के विषयों को वह गंभीरता से उठाएंगे. इसके अलावा उत्तराखंड पर्यटन का हब है. लिहाजा पर्यटन के क्षेत्र में केंद्र की योजनाओं को और विस्तार करने में उन्हें आसानी होगी, जिसका लाभ उत्तराखंड को भरपूर रूप से मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details