हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला हल्द्वानी पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब देश में महिला बटालियन की भी स्थापना करने पर विचार कर रही है. जिससे महिलाओं को सम्मान मिलेगा.
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अजय भट्ट का काफिला काशीपुर, रुद्रपुर, लालकुआं, हल्दुचौड़ होते हुए हल्द्वानी पहुंचा. अजय भट्ट ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के तहत उनको मिल रहा यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान है. प्रधानमंत्री ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, वह उनके संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. क्योंकि उन्हीं की बदौलत वह चुनकर देश के सर्वोच्च सदन तक पहुंचे हैं.