उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: खेत में दिखे कब्र बिज्जू के बच्चे, ग्रामीणों का लगा तांता - Children of grave biju found in Ramnagar

वन विभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत एक किसान के खेत में आधा दर्जन से ज्यादा कब्र बिज्जू के बच्चे देखे गए. जिसकी सूचना मिलते ही उन्हें देखने के लिए खेत में ग्रामीणों का तांता लग गया.

कब्र बिज्जू के बच्चे
कब्र बिज्जू के बच्चे

By

Published : Jul 12, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 7:35 PM IST

रामनगर: वन विभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत एक किसान के खेत में आधा दर्जन से अधिक कब्र बिज्जू के बच्चे देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम अब इन कब्र बिज्जू के बच्चों की निगरानी कर रही है.

कब्र बिज्जू के बच्चे.

जानकारी के अनुसार, किसान भूपेंद्र सिंह अपने खेत में काम करने के लिए गए थे. इस दौरान खेत में एक साथ कब्र बिज्जू के आधा दर्जन से अधिक बच्चों को देखकर हैरान हो गए. ऐसे में एकाएक इन्हें देखने के लिए खेत में बच्चों के साथ ग्रामीणों का भी तांता लग गया. वहीं, किसान भूपेन्द्र सिंह ने मामले की सूचना वन विभाग को दी.

पढ़ें-प्रदेश सरकार चला रही कई निःशुल्क योजनाएं, ऐसे मिलेगा लाभ

वहीं, प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि एक किसान से खेत में कब्र बिज्जू के बच्चे मिलने की सूचना मिली थी. हमारी टीम ने मौके पर जाकर देखा कि कब्र बिज्जू के बच्चे बहुत छोटे है. जिनको अभी मां से अलग नहीं किया जा सकता. इसलिए हमारी टीम उनकी निगरानी कर रही है, ताकि उनकी मां उन्हें वहां से सुरक्षित ले जाए.

Last Updated : Jul 12, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details