रामनगर: वन विभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत एक किसान के खेत में आधा दर्जन से अधिक कब्र बिज्जू के बच्चे देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम अब इन कब्र बिज्जू के बच्चों की निगरानी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, किसान भूपेंद्र सिंह अपने खेत में काम करने के लिए गए थे. इस दौरान खेत में एक साथ कब्र बिज्जू के आधा दर्जन से अधिक बच्चों को देखकर हैरान हो गए. ऐसे में एकाएक इन्हें देखने के लिए खेत में बच्चों के साथ ग्रामीणों का भी तांता लग गया. वहीं, किसान भूपेन्द्र सिंह ने मामले की सूचना वन विभाग को दी.