उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुईं सम्मानित

रामनगर में पुष्कर हॉबी क्लासेज ने एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ऐपण, मेहंदी फूड टेस्टिंग, फैंसी, ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

ramnagar news
महिलाएं सम्मानित

By

Published : Oct 17, 2020, 8:16 PM IST

रामनगरःसमाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका आयोजन पुष्कर हॉबी क्लासेज ने किया. कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने महिलाओं को सम्मानित किया.

रामनगर में शनिवार को पुष्कर हॉबी क्लासेज की ओर से महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उप जिला अधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कहा कि समाज में महिलाओं की ओर किए जा रहे सामाजिक कार्य प्रशंसा के योग्य हैं. महिलाओं को मजबूत करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम एक बुनियाद के रूप में साबित होगा. साथ ही उन्होंने ने महिलाओं को आगे भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की.

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुईं सम्मानित.

ये भी पढ़ेंःमहिला चीता पुलिस की शुरुआत, जल्द होगा शिकायतों का निपटारा

वहीं, कार्यक्रम के आयोजक भुवन सिंह डंगवाल और पूनम गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम मार्च में होना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ऐपण, मेहंदी फूड टेस्टिंग, फैंसी, ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जबकि, प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details