हल्द्वानी: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने न सिर्फ दुनिया में हाहाकर मचाया बल्कि अर्थिक व्यवस्था भी चौपट कर दी है. इस कारण देश को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया तो किसान भी इसे अछूते नहीं रहे. जो अभी तक नहीं उबर पाये हैं. वहीं, अब किसानों के सामने वर्षा काल में पहाड़ों पर कम वर्षा और बर्फबारी नहीं होने के चलते सूखे का संकट गहरा रहा है. ऐसे में पहाड़ के किसानों ने सूखे से हुए नुकसान के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से भीमताल विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.
सूखे से पहाड़ की 90% से अधिक फसल हुई नष्ट, मुआवजे की मांग - हल्द्वानी विधायक राम सिंह कैड़ा
सूखे के चलते पहाड़ की 90% से अधिक फसल और बागवानी नष्ट हो गई है. वहीं, विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से सूखा घोषित करने की मांग उठाई है.
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.
Last Updated : Apr 17, 2021, 6:08 PM IST