हल्द्वानी:नैनीताल जनपद में 18, 19 और 20 अक्टूबर को आई आपदा में 34 लोगों की जान गई है. एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. नैनीताल जनपद में 200 करोड़ से अधिक की सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. नैनीताल जिले के 60 से अधिक प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को क्षति पहुंची है, जिसके चलते स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है.
मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आपदा के चलते जनपद के सरकारी स्कूलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 48 प्राइमरी स्कूल और 8 माध्यमिक स्कूलों को क्षति पहुंची है, जबकि कई स्कूलों तक पहुंचने के मार्ग बंद हैं. मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर जिले के 56 स्कूलों आंशिक और भारी क्षति पहुंची है, जहां पर बच्चों की पढ़ाई नहीं कराई जा सकती.
उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ रास्ते बंद है, जहां पर शिक्षा विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में नुकसान का आकलन नहीं हो पा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी संख्या बढ़कर 100 के करीब हो सकती है. अभी तक नुकसान का सही आकलन नहीं आया है.