हल्द्वानी:उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. सबसे ज्यादा समस्या दूरस्थ गांव में देखने को मिला. बर्फबारी के बाद यहां बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बर्फबारी से सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत विभाग को उठाना पड़ा है.
नैनीताल जिले की बात करें तो बर्फबारी और बरसात के चलते विद्युत विभाग को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि विद्युत विभाग नुकसान का अभी भी आंकलन कर रहा है. फिलहाल पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच फंसे ITBP के जवानों को हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू
अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से बिजली के खंभों से लेकर ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान मुक्तेश्वर, पदमपुरी, ओखलकांडा और धारी के इलाकों में हुआ है.
अमित कुमार के मुताबिक पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है. जिन जगहों में बिजली आपूर्ति में कुछ दिक्कत है, वहां काम चल रहा है. हालांकि विद्युत विभाग अभी भी चिंतित है क्योंकि आने वाले दिनों में भी मौसम खराब होने की पूरी उम्मीद है.