उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 सालों में 32 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे नैनीताल जू, करोड़ों की हुई कमाई - Govind Ballabh Pant Zoo

आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि साल दर साल नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन का राजस्व भी बढ़ा है.

नैनीताल चिड़ियाघर

By

Published : May 8, 2019, 1:40 PM IST

नैनीताल:सरोवार नगरी में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते है, जो यहां नैनी झील के साथ आसपास के पर्यटन स्थानों का भी दीदार करते हैं. इस सब से अलग नैनीताल का चिड़ियाघर भी पर्यटकों की पहली पसंद बनाता जा रहा है. इस कारण जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान की आमदनी हर साल बढ़ती जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में आय प्रमाण-पत्र के नए मानक तय, जानें कैसे किया जाएगा कमाई का आकंलन

आंकड़ों पर गौर करें तो नैनीताल चिड़ियाघर के राजस्व में हर साल बढ़ोतरी होती जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड राज्य निर्माण से लेकर अबतक 32 लाख 52 हजार 833 देशी-विदेशी पर्यटकों ने जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल घूमने पहुंचे हैं, जिससे चिड़ियाघर प्रशासन को 5 करोड़ 83 लाख 64 हजार 200 रुपये राजस्व के रूप में मिले हैं.

नैनीताल चिड़ियाघर आने वाली पर्यटकों की संख्या बढ़ी

पढ़ें-चारधाम यात्रा: नरसिंह मंदिर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुई शंकराचार्य जी की पावन गद्दी

आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि साल दर साल नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन का राजस्व भी बढ़ा है.

एक नजर आंकड़ों पर-

साल पर्यटकों की संख्या
2011-12 2 लाख 24 हजार
2012-13 2 लाख 21 हजार 292
2013-14 1 लाख 71 हजार 160
2014-15 2 लाख 26 हजार 747
2015-16 2 लाख 78 हजार 893
2016-17 3 लाख 01 हजार 290
2017-18 3 लाख 23 हजार 661
2018-19 2 लाख 62 हजार 375

नैनीताल चिड़ियाघर में कुछ ऐसे प्राणी हैं, जो तराई क्षेत्रों के उद्यानों में नहीं रखे जा सकते हैं. इसलिए उन्हें नैनीताल में रखा जाता है. इन्हें देखने के लिए पर्यटक यहां दूर-दूर से आते हैं.

जू में मौजूद वन्यजीव
नैनीताल स्थित चिडियाघर ठंडे इलाकों में रहने वाले जीवों के लिए बेहतर आवास माना जाता है. यहां साइबेरियन टाइगर, स्नो लेपर्ड, मारखोर, ब्लू शीप, थार, फीजेंट, हिमालयन भालू, गुलदार आदि वन्यजीव रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details