रामनगर:केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जहां देश के अनेक हिस्सों में विरोध देखा जा रहा है, वहीं रामनगर में युवाओं में सेना की भर्ती को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. यहां प्रशिक्षण केंद्र में 150 से ज्यादा युवा सेना में भर्ती के लिए पसीना बहा रहे हैं.
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा आज पीरूमदारा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से 14 किलोमीटर दौड़कर रामनगर के टेड़ा गांव में स्थित कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंचे और पार्क में उगी गाजर घास को हटाकर एक संदेश दिया कि हम सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं. जिसको लेकर कोच मंगल सिंह के दिशानिर्देश में आर्मी में शामिल होने का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
रामनगर में आर्मी भर्ती की तैयारी इस मौके पर कोच मंगल सिंह ने कहा कि पूर्व प्रशिक्षण केंद्र पिरूमदारा में वो 150 युवाओं को सेना में शामिल होने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी पुलिस की भर्ती में प्रशिक्षण केंद्र के 99 प्रतिशत छात्रों ने फिजिकल निकाला है. मंगल सिंह ने कहा कि वो पिछले पांच साल से इस प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को सेना में भर्ती की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में तैयार हो रहे 'अग्निवीर', सैनिक कल्याण बोर्ड दे रहा प्रशिक्षण
इस मौके पर कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने कहा कि आज सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क में पहुंचे हैं और यहां पर उन्होंने पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले सैकड़ों पौधे लगाए गए हैं. उन पौधों के बढ़ने में रुकावट बन रही गाजर घास को हटाने का काम किया है.