रामनगरःप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस जोन के खुलने के बाद देश-विदेशी पर्यटक बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. बीते 10 दिन के भीतर 1400 देशी पर्यटक ढिकाला जोन (dhikala zone) का दीदार कर चुके हैं. इसके अलावा 5 विदेशी पर्यटक भी ढिकाला जोन घूम चुके हैं.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के कई जोनों को बरसात के समय में बंद कर दिया जाता है. जिसमें ढिकाला, बिजरानी, दुर्गा देवी, गर्जिया जोन आदि शामिल हैं. जिन्हें हर साल बरसात शुरू होने से पहले ही पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. बरसात का मौसम बीत जाने के बाद यानी एक अक्टूबर से दोबारे से इन जोनों को पयटकों के लिए खोला जाता है. इनमें सबसे पसंदीदा जगह ढिकाला जोन भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आर्टिफिशियल ब्रीडिंग से बढ़ेगा घड़ियालों का कुनबा, संरक्षण में मिलेगी मदद