उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट के ढिकाला जोन में 1400 से ज्यादा पर्यटक कर चुके हैं वन्यजीवों का दीदार - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बुकिंग

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे पसंदीदा जोन ढिकाला में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 10 दिन के भीतर 5 विदेशी समेत 1400 से ज्यादा पर्यटक बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार कर चुके हैं.

dhikala zone of corbett national park
ढिकाला जोन में पर्यटकों का हुजूम

By

Published : Nov 24, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:27 PM IST

रामनगरःप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस जोन के खुलने के बाद देश-विदेशी पर्यटक बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. बीते 10 दिन के भीतर 1400 देशी पर्यटक ढिकाला जोन (dhikala zone) का दीदार कर चुके हैं. इसके अलावा 5 विदेशी पर्यटक भी ढिकाला जोन घूम चुके हैं.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के कई जोनों को बरसात के समय में बंद कर दिया जाता है. जिसमें ढिकाला, बिजरानी, दुर्गा देवी, गर्जिया जोन आदि शामिल हैं. जिन्हें हर साल बरसात शुरू होने से पहले ही पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. बरसात का मौसम बीत जाने के बाद यानी एक अक्टूबर से दोबारे से इन जोनों को पयटकों के लिए खोला जाता है. इनमें सबसे पसंदीदा जगह ढिकाला जोन भी शामिल है.

ढिकाला में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आर्टिफिशियल ब्रीडिंग से बढ़ेगा घड़ियालों का कुनबा, संरक्षण में मिलेगी मदद

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के ढिकाला जोन (dhikala zone) को बीती 15 नवंबर से डे विजिट और नाइट स्टे के लिए खोला दिया गया था. 15 नवंबर से 24 नवंबर तक 1400 से ज्यादा भारतीय पर्यटक ढिकाला पहुंच चुके हैं. इसके अलावा 5 विदेशी पर्यटक भी ढिकाला का दीदार कर चुके हैं. लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःकदंब के फूलों की महक से सुगंधित हुआ कॉर्बेट पार्क, इसके औषधीय गुणों को जानें

वहीं, कोरोना महामारी के बाद अब विदेशी मेहमान भी धीरे-धीरे कॉर्बेट पार्क का रुख करने लगे हैं. जिससे आस पास के कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि, पहले कोरोना से फिर आपदा से पार्क प्रशासन के साथ ही पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब ढिकाला जोन खुलने से पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details