उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के 13 लाख से अधिक कार्ड धारकों को तीन महीने तक मिलेगी 1 किलो मुफ्त दाल - Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के 13 लाख 71 हजार राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में 5 किलो प्रति यूनिट चावल के बाद अब 3 माह तक मुफ्त में चना और मसूर की दाल मिलेगी.

Haldwani
प्रदेश के 13 लाख से अधिक कार्ड धारकों को मिलेगी 1 किलो मुफ्त दाल

By

Published : Apr 24, 2020, 11:38 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 11:03 AM IST

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के 13 लाख 71 हजार राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में 5 किलो प्रति यूनिट चावल के बाद अब 3 माह तक मुफ्त में चना और मसूर की दाल मिलेगी. बता दें, 1 मई से इस योजना का लाभ प्रदेश के कार्ड धारक ले सकेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य खाद्य विभाग के पास करीब 40 हजार कुंटल मसूर और चने की दाल भेज दी है.

प्रदेश के 13 लाख से अधिक कार्ड धारकों को तीन महीने तक मिलेगी 1 किलो मुफ्त दाल

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल और राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. ललित मोहन रयाल ने बताया कि 900 कुंटल दाल की आवक कुमाऊं मंडल में हो गई है. इस योजना की शुरुआत 1 मई से होने जा रही है. प्रत्येक जिले को दाल आवंटन की जा रही है. 1 अप्रैल से सरकारी सस्ते-गल्ले की दुकान से कार्ड धारकों को मुफ्त में प्रति कार्ड 1 किलो दाल उपलब्ध कराई जाएगी, जो 3 महीने तक दी जाएगी.

पढ़े-मोदी कैंटीन में दाल बनाते दिखे MLA शुक्ला, गरीबों को परोसा भोजन

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल और राष्ट्रीय खाद सुरक्षा कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल 3 महीने तक मुफ्त दिए जा रहे है. दुकानदारों की सुविधाएं और कार्ड लाभार्थियों की समस्याओं को देखते दाल वितरण का काम 1 मई से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details