हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. लेकिन, कोरोना संक्रामक मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में सरकारी मशीनरी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने पूर्व सैनिकों से अपील की थी कि कोरोना इस महामारी में जो भी पूर्व सैनिक अपना योगदान करना चाहते हैं सामने आएं.
पूर्व सैनिकों से जिला सैनिक कल्याण विभाग से संपर्क करने को कहा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जनपद के करीब 100 से अधिक पूर्व सैनिकों ने जिला कल्याण विभाग में सरकार की इस मुहिम में अपना साथ देने के लिए सहमति पत्र दिया है.
पढ़ें-लॉकडाउन: काशीपुर शहर काजी ने लोगों से की घरों में रहने की अपील, बरेली घटना की निंदा