उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कोरोना से मुकाबले के लिए 100 से अधिक पूर्व सैनिकों ने बढ़ाया हाथ - Corona virus news

जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने पूर्व सैनिकों से कोरोना से युद्ध में अपना योगदान देने की अपील की थी. डीएम की अपील के बाद 100 से अधिक सैनिकों ने सहमति पत्र सौंपा है.

पूर्व सैनिकों ने बढ़ाया हाथ
कोरोना से युद्ध में पूर्व सैनिकों ने बढ़ाया हाथ.

By

Published : Apr 7, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 10:49 AM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. लेकिन, कोरोना संक्रामक मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में सरकारी मशीनरी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने पूर्व सैनिकों से अपील की थी कि कोरोना इस महामारी में जो भी पूर्व सैनिक अपना योगदान करना चाहते हैं सामने आएं.

पूर्व सैनिकों से जिला सैनिक कल्याण विभाग से संपर्क करने को कहा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जनपद के करीब 100 से अधिक पूर्व सैनिकों ने जिला कल्याण विभाग में सरकार की इस मुहिम में अपना साथ देने के लिए सहमति पत्र दिया है.

पढ़ें-लॉकडाउन: काशीपुर शहर काजी ने लोगों से की घरों में रहने की अपील, बरेली घटना की निंदा

बता दें कि कोरोना से इस जंग में लड़ाई के लिए प्रशासन का साथ देने के लिए पूर्व सैनिकों ने हाथ आगे बढ़ाया है. इनमें सेवानिवृत्त कैप्टन ,सूबेदार मेजर, नायक, सिपाही सहित कई लोगों ने सहमति पत्र सैनिक कल्याण विभाग के मेजर आर एस धपोला को दिया. सैनिक कल्याण विभाग के मेजर आरएस धपोला ने इन सभी पूर्व सैनिकों की सूची जिला अधिकारी को भेज दी है.

कहा गया है कि सभी पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनका बीमा और ड्यूटी पास और परिवहन सुविधा और आत्मरक्षा उपकरण जैसे पीपीई, मास्क, दस्ताने और सैंनेटाइजर उपलब्ध कराए जाएं.

वहीं, कोरोना से इस जंग में पूर्व सैनिकों के आने से नैनीताल जिला प्रशासन को काफी राहत मिलेगी. बताया जा रहा है कि यह सभी पूर्व सैनिक निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे और प्रशासन का साथ देंगे.

Last Updated : Apr 7, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details