नैनीताल:यूपी के मुरादाबाद के 6 पर्यटक देर शाम नैनीताल घूम कर हल्द्वानी की तरफ से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी स्विफ्ट डिजायर कार डी एल 3सी बीयू 8086 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार हुमेरा, गोसिया, फाविस, राजा, इमरान, और जहीर अहमद घायल हो गए. बताया जा रहा है कि देर शाम कोहरा लगे होने के कारण कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद कार करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद पेड़ से अटक गई, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
नैनीताल में 100 मीटर खाई में गिरी कार, कोहरे के कारण हुआ हादसा, पेड़ ने बचाई 6 'जिंदगी' - मुरादाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरी
नैनीताल में मुरादाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई. गनीमत रही कि पेड़ के सहारे कार और अधिक खाई में गिरने से बच गई. हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे. सभी नैनीताल घूमने आए थे.
घटना के मुताबिक, नैनीताल से मुरादाबाद लौट रहे पर्यटकों की कार नैनीताल में ज्योलीकोट गांव के नजदीक जगह पर अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 6 पर्यटक घायल हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत ज्योलीकोट पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 व निजी वाहन के जरिए हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःयुवक के साथ सामूहिक कुकर्म, आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी वायरल किया
जानकारी देते हुए तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया यूपी के मुरादाबाद से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों की कार नैनीताल में खाई में गिरी है. उन्होंने बताया कार सवार लोगों को सिर्फ चोटें आई हैं. कार में 6 लोग सवार थे, जिनका हल्द्वानी अस्पताल में इलाज चल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, चालक वाहन से नियंत्रण खोने के दौरान कार खाई में जा गिरी और पेड़ के सहारे अटक गई. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.