नैनीतालः आगामी 28 अगस्त को नैनीताल में 11वां मॉनसून मैराथन का आयोजन किया जाएगा. मैराथन के आयोजन को लेकर रन टू लिव संस्था ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस मैराथन प्रतियोगिता में केन्या, दुबई, इथोपिया समेत देश के विभिन्न राज्यों से धावक प्रतिभाग करेंगे. इस साल मैराथन की थीम रन फॉर पहाड़ रखी गई है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 साल तक मॉनसून मैराथन का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार संस्था की ओर से मैराथन को पहले से भव्य बनाया जा रहा है. रन टू लिव संस्था के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया कि मैराथन को 4 वर्गों में आयोजित किया जाएगा. जिसमें 21 किलोमीटर महिला व पुरुष, 10 किलोमीटर महिला व पुरुष, 5 किलोमीटर महिला व पुरुष, जबकि बच्चों के लिए 2 किलोमीटर की रन फॉर पहाड़ मैराथन (Run for Pahad Marathon) का आयोजन किया जाएगा.
नैनीताल में 28 अगस्त को होगा मॉनसून मैराथन. 21 किलोमीटर की मैराथन में प्रथम आने वाले धावक को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. मैराथन 28 अगस्त को मल्लीताल पंत पार्क से सुबह 7 बजे शुरू होगी. मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए दुबई, गुवाहाटी, पुणे, मुंबई, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, कुमाऊं रेजीमेंट के जवान, उत्तराखंड पुलिस के जवानों समेत स्थानीय स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों ने पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है. अभी तक 500 से ज्यादा प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
इससे पहले आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत संस्था की ओर से 14 अगस्त को मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल तक तिरंगा दौड़ भी आयोजित की जाएगी. हरीश तिवारी ने बताया कि इस बार मैराथन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति (Culture of Uttarakhand) को नैनीताल आने वाले धावकों समेत पर्यटकों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःलक्ष्य सेन का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, पहनाई गई पहाड़ी टोपी