नैनीताल: प्रदेश में मानसून का असर दिखने लगा है. बारिश से होने वाली आपदा को लेकर सभी विभागों ने अपनी सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नैनीताल में एसडीआरएफ ने भी स्थानीय युवाओं और अग्निशमन के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. एसडीआरएफ के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी नैनी झील की सफाई की और नैनी झील के अस्तित्व को बचाने का संकल्प लिया.
आपदा से निपटने के लिए SDRF ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों को दी ट्रेनिंग - जल संरक्षण
मौसम विभाग ने 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल में एसडीआरएफ ने शिविर लगाया. जिसमें स्थानीय युवाओं और फायर ब्रिगेड की टीम को आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए.
मौसम विभाग ने 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल में एसडीआरएफ ने शिविर लगाया. जिसमें स्थानीय युवाओं और फायर ब्रिगेड की टीम को आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए.युवाओं का कहना है कि आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम ने उन्हें जो ट्रेनिंग दी, वो आने वाले समय में राहत और बचाव कार्य में काफी लाभदायक होगी.
इसके अलावा एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय युवकों ने नैनी झील की सफाई भी की. एसडीआरएफ कर्मी जितेंद्र गिरी ने बताया कि टीम द्वारा नैनीताल समेत आसपास की झीलों, नालों और गदेरों की सफाई भी की गई, ताकि जल संरक्षण किया जा सके.