रामनगर:रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क के निकाला रेंज में बीट वाटर को मारने वाले बाघ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बाघ के खतरे को देखते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने भी कुछ दिशा -निर्देश कॉर्बेट प्रशासन को दिए हैं. फिलहाल कार्रवाई को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है.
रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढिकाला रेंज में बीती 13 अगस्त को जंगल में गश्त के दौरान एक बीट वाचर को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कॉर्बेट के आला अधिकारियों की मानें तो बाघ का हमला बहुत ही गंभीर विषय है. जिस कारण अब पार्क हमलावर बाघ की लगातार निगरानी कर रहा है.