रामनगर: उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. मामले की गंभीर को देखते हुए वन विभाग प्रवासी पक्षियों के साथ ही स्थानीय पक्षियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखा है. उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद वन विभाग ने यह कदम उठाया है.
बता दें कि रामनगर की कोसी जलाशयों में हर साल साइबेरियन सुखार्भ पक्षी पहुंचते हैं. हाल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद देसी-विदेशी पक्षियों की आमद को देखते हुये यहां भी बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के कारण कई पक्षियों को मौत हो चुकी है. जिसके बाद वन विभाग ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें वन विभाग ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में प्रवासी पक्षी आते हैं, उन क्षेत्रों में लगातार उन पर पैनी नजर रखें. इसी को लेकर आज रामनगर के कोसी बैराज में वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से नजर रखने के साथ पैदल गश्त भी की.