हल्द्वानीः बनभूलपुरा क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम पर हमले के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. शासन के निर्देश पर रैपिड एक्शन फोर्स को क्षेत्र में कर्फ्यू की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, पुलिस-प्रशासन पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन के माध्यम से कर रहा है. जिससे क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके.
गौर हो कि, कोरोना रेड जोन घोषित क्षेत्र बनभूलपुरा को बीते 8 अप्रैल को सील किया गया था. जिसके बाद वहां पर उपद्रवियों ने जांच करने गई डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया था. इस घटना के बाद शासन ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया. साथ ही पूरे क्षेत्र को रैपिड एक्शन फोर्स के हवाले किया जा चुका है. ऐसे में क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रहा है. जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखीं जा सके.