रामनगर: नगर में किशोर ने चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित पिता ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दिया. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्जकर लिया गया है. पुलिस किशोर का तलाश कर रही है. हालांकि, अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पीड़ित पिता ने रामगनगर पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके मोहल्ले में एक टेलर की दुकान है. यहां एक किशोर सिलाई का काम करता है. उनका आरोप है कि लड़के ने उनकी 4 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद से आरोपी फरार है.