नैनीताल:स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक युवती को लिफ्ट देने के बहाने पुलिस विभाग के कार्यरत एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले में मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काशीपुर में तैनात है. तहरीर में बताया गया है कि पीड़िता काशीपुर से नैनीताल किसी कार्य से आ रही थी. इसी दौरान वह कालाढूंगी में वाहन का इंतजार कर रही थी. तभी कालाढूंगी में एक पुलिसकर्मी ने उसको एक बाइक सवार के साथ नैनीताल तक लिफ्ट दे दी . इस दौरान बाइक सवार युवक ने खुद को पुलिस का सिपाही बताया और कुछ देर बाद रास्ते में पीड़िता के साथ अश्लील बातें और हरकतें करने लगा.