हल्द्वानी:हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने मुकेश भट्ट के खिलाफ कई सालों से शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का भी मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मुकेश भट्ट ने पिछले कई महीनों से दुष्कर्म करने के साथ ही 27 नवंबर को भी फोन पर धमकाकर कामलुवागांजा किराए के कमरे में बुलाकर शारीरिक शोषण किया. साथ ही ऐसा धमकी दिया न करने पर उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति को दिखा देगा और बच्चों को भी मार देगा.