हल्द्वानी: भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद लोगों में देशभक्ति का जुनून और उत्साह और अधिक बढ़ गया है, जिसका असर अब रंगों के त्योहार होली पर भी दिखने लगा है. इसको देखते हुए व्यापारियों ने इस बार होली के त्योहार में रंगो के साथ भारतीय सेना, वायुसेना और पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो वाली कई पिचकारियां मार्केट में निकाली हैं, जिनकी बाजार में काफी डिमांड है.
होली में लोगों पर चढ़ा एयर स्ट्राइक का खुमार, बाजारों में आई मिसाइल जैसी दिखने वाली पिचकारियां - होली
भारत की एयर स्ट्राइक का खुमार लोगों पर इस तरह चढ़कर बोल रहा है कि लोग होली में भी भारतीय सेना और पीएम मोदी की फोटो वाली पिचकारियां खरीद रहे हैं.
होली में मोदी पिचकारी की धूम.
भारत की एयर स्ट्राइक का खुमार लोगों पर इस तरह चढ़कर बोल रहा है कि लोग होली में भी भारतीय सेना और पीएम मोदी की फोटो वाली पिचकारियां खरीद रहे हैं. साथ ही मार्केट में मिसाइल और हथियार के जैसे दिखने वाली पिचकारियों की धूम है. वहीं लोकसभा चुनाव के नजदीक होने के कारण पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो वाली पिचकारी मार्केट में धूम मचा रही है.
Last Updated : Mar 16, 2019, 2:56 PM IST