उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दावानल से निपटने के लिए भीमताल में हुई मॉक ड्रिल, हेलीकॉप्टर से बुझेगी आग - mock drill in bhimtaal

भीमताल में वायु सेना ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर उत्तराखंड के जंगलों में आगजनी जैसी घटनाओं को काबू करने पर ध्यान दिया.

आगजनी से निपटने के लिए मॉक ड्रिल.

By

Published : Jun 19, 2019, 2:43 PM IST

नैनीताल: भीमताल में वायु सेना द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के जंगलों में आगजनी जैसी घटनाओं को काबू करने पर ध्यान दिया गया. वहीं, एसडीएम विवेक राय ने कहा कि जंगलों के साथ-साथ ऐतिहासिक बिल्डिंगों में भी अगर आग लगती है तो उसे भी वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से तुरंत बुझाये जाने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

आगजनी से निपटने के लिए मॉक ड्रिल.

बता दें कि इस मॉक ड्रिल में एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा भीमताल झील से पानी निकाला गया और जंगलों में आग बुझाने के लिए गिराया गया. कई घंटों तक चली इस मॉक ड्रिल के दौरान झील में चल रही एक्टिविटी को भी रोक दिया गया था. जिसके चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों का झील के पास जमावड़ा लग गया.

पढ़ें:सबसे साफ हिल स्टेशन बनेगा मसूरी, नेस्ले इंडिया और रेसिपी नेटवर्क ने शुरू किया अभियान

वहीं, एसडीएम विवेक राय ने बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा जिले के महत्वपूर्ण जगहों पर आगजनी जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा अपने बास्केट में कई हजार लीटर पानी ले जाया गया और जंगलों में डाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details