नैनीताल: भीमताल में वायु सेना द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के जंगलों में आगजनी जैसी घटनाओं को काबू करने पर ध्यान दिया गया. वहीं, एसडीएम विवेक राय ने कहा कि जंगलों के साथ-साथ ऐतिहासिक बिल्डिंगों में भी अगर आग लगती है तो उसे भी वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से तुरंत बुझाये जाने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
बता दें कि इस मॉक ड्रिल में एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा भीमताल झील से पानी निकाला गया और जंगलों में आग बुझाने के लिए गिराया गया. कई घंटों तक चली इस मॉक ड्रिल के दौरान झील में चल रही एक्टिविटी को भी रोक दिया गया था. जिसके चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों का झील के पास जमावड़ा लग गया.